बैंक नोटों के लिए माइक्रोसाइट का लोकार्पण - आरबीआई - Reserve Bank of India
134144482
10 सितंबर 2025
को प्रकाशित
बैंक नोटों के लिए माइक्रोसाइट का लोकार्पण
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आज बैंक नोटों के लिए एक माइक्रोसाइट https://indiancurrency.rbi.org.in का लोकार्पण किया गया। यह माइक्रोसाइट जन सामान्य को बैंक नोटों के बारे में जानकारी, जैसे कि बैंक नोटों के 360 डिग्री दृश्य से डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं का अवलोकन, मल्टीमीडिया (विडियो, ऑडियो और एनिमेशन), इंटरैक्टिव गेम्स आदि के माध्यम से सरल और प्रभावी जानकारी प्रदान करती है। इस माइक्रोसाइट में बैंक नोटों के विनिमय संबंधी जानकारी पर आधारित अलग से एक खंड दिया गया है। यह नई माइक्रोसाइट पूर्ववर्ती माइक्रोसाइट https://paisaboltahai.rbi.org.in के स्थान पर लोकार्पित की गई है। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1075 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?