12 नवंबर 2021 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा आरबीआई - रीटेल डायरेक्ट योजना और रिज़र्व बैंक - एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ - आरबीआई - Reserve Bank of India
12 नवंबर 2021 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा आरबीआई - रीटेल डायरेक्ट योजना और रिज़र्व बैंक - एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ
12 नवंबर 2021 12 नवंबर 2021 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा आरबीआई - रीटेल डायरेक्ट योजना और रिज़र्व बैंक - एकीकृत माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने आज एक आभासी कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक की उपस्थिति में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की निम्नलिखित योजनाओं का शुभारंभ किया:
इस कार्यक्रम में सरकार के माननीय मंत्रियों; वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित भारत सरकार के सचिवों; आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड के सदस्यों; उप गवर्नरों; मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों; अन्य वित्तीय क्षेत्र के नियामकों; बैंकों और आरबीआई की विभिन्न विनियमित संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों, वित्तीय बाजार सहभागियों और अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। उक्त दो योजनाओं का विवरण आरबीआई-आरडी योजना और आरबी-आईओएस योजना की संबंधित प्रेस प्रकाशनियों में उपलब्ध है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी : 2021-2022/1185 |