तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) के 29वें दौर की शुरुआत– 2021-22 की पहली तिमाही - आरबीआई - Reserve Bank of India
तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) के 29वें दौर की शुरुआत– 2021-22 की पहली तिमाही
22 अप्रैल 2021 तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) के 29वें दौर की शुरुआत– रिज़र्व बैंक ने अप्रैल-जून 2021 की संदर्भ अवधि के लिए तिमाही सेवा और मूलभूत सुविधा संभावना सर्वेक्षण (एसआईओएस) के 29वें दौर की शुरुआत की। यह सर्वेक्षण भारत में चुनिंदा सेवा और मूलभूत सुविधा क्षेत्र की कंपनियों से वर्तमान तिमाही (वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही) के लिए कारोबारी स्थिति और मांग की स्थिति, वित्तीय स्थिति, रोजगार की स्थिति और मूल्य की स्थिति से संबंधित निर्धारित संकेतकों पर गुणात्मक प्रतिक्रियाओं के आधार पर आगामी तिमाही (वर्ष 2021-11 की दूसरी तिमाही) के लिए उनकी संभावना का आकलन करता है। कोविड-19 महामारी की वजह से निरंतर अनिश्चितता के कारण, बाद की दो तिमाहियों (2021-22 की तीसरी तिमाही और 2021-22 की चौथी तिमाही) के लिए प्रमुख मापदंडों संबंधी संभावनाओं का आकलन करने हेतु सर्वेक्षण के इस दौर में एक अतिरिक्त ब्लॉक को शामिल किया गया है। 2. 28 वें दौर अर्थात ति4: 2020-21 के लिए परिणाम 7 अप्रैल 2021 को सार्वजनिक डोमेन में जारी किए गए थे। 3. मेसर्स जेनेसिस मैनेजमेंट एण्ड मार्केट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड को अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए सर्वेक्षण करने हेतु रिज़र्व बैंक की ओर से प्राधिकृत किया गया है। हालांकि, एजेंसी चुनिंदा कंपनियों से संपर्क करेगी, लेकिन सेवा और मूलभूत सुविधा क्षेत्र की अन्य कंपनियों को भी प्रोत्साहित किया जाता है कि वे बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi/forms) से सर्वेक्षण प्रश्नावली, जिसे ‘फार्म’ शीर्ष (रिज़र्व बैंक के होम पेज पर बिल्कुल नीचे ‘अन्य लिंक’ देखें) और ‘सर्वेक्षण’ उपशीर्ष में रखी गई है, डाउनलोड करके इस सर्वेक्षण में भाग लें। विधिवत भरी हुई प्रमाणित सर्वेक्षण प्रश्नावली इसमें दिए गए संपर्क ब्यौरों के अनुसार ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती है। 4. प्रतिक्रिया देने वालों की पहचान नहीं बताई जाएगी। 5. किसी भी प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए, कृपया हमें निम्नलिखित पते पर संपर्क करें: निदेशक, (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी : 2021-2022/93 |