निर्यात / आयात पद्धति का उदारीकरण - निर्यात प्राप्तियों से आयात भुगतानों का "समंजन" (सेट-ऑफ) - आरबीआई - Reserve Bank of India
81202702
17 नवंबर 2011
को प्रकाशित
निर्यात / आयात पद्धति का उदारीकरण - निर्यात प्राप्तियों से आयात भुगतानों का "समंजन" (सेट-ऑफ)
17 नवंबर 2011 निर्यात / आयात पद्धति का उदारीकरण - भारतीय रिज़र्व बैंक निर्यातकों द्वारा अपने प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंकों से समुद्रपारीय एक ही क्रेता और विक्रेता होने के मामले में निर्यात प्राप्तियों से आयात भुगतानों का ''समंजन'' (सेट-ऑफ) करने के अनुरोधों को कतिपय शर्तों के अधीन स्वीकार करती रही है। अब यह निर्णय लिया गया है कि प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंकों को ऐसे सेट-ऑफ करने का अधिकार की अनुमति तत्काल प्रभाव से दी जाए। इस संबंध में विस्तृत अनुदेश 17 नवंबर 2011 के एपी (डीआइआर श्रृंखला) परिपत्र में दिए गए हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/783 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?