निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करना - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख - आरबीआई - Reserve Bank of India
79841743
21 जून 2013
को प्रकाशित
निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करना - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख
21 जून 2013 निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करना - भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने के लिए 22 फरवरी 2013 को अपनी वेबसाइट पर दिशानिर्देश जारी किए थे। उपर्युक्त प्रेस प्रकाशनी में दर्शाए गए अनुसार निजी क्षेत्र में नए बैंकों के गठन के लिए आवेदन प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग परिचान और विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, 12वीं मंजि़ल, केंद्रीय कार्यालय भवन, मुंबई-400001 को अंतिम तारीख 1 जुलाई 2013 तक प्राप्त हो जाने चाहिए। 1 जुलाई 2013 को कारोबार की समाप्ति (अर्थात् 17.45 घण्टे) के बाद प्राप्त आवेदनों अथवा अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2156 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?