सहकारी बैंकों को चलनिधि सुविधाएं - आरबीआई - Reserve Bank of India
सहकारी बैंकों को चलनिधि सुविधाएं
सहकारी बैंकों को चलनिधि सुविधाएं
4 अप्रैल 2001
हाल ही में हुई घटनाओं के कारण गुजरात के कुछ शहरी सहकारी बैंक प्रभावित हुए हैं, उस संदर्भ में यह रिपोर्ट किया गया है कि कुछ सहकारी बैंकों को अपने दिन-प्रतिदिन के परिचालनों में नकदी से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी कठिनाई से बचने के लिए रिज़र्व बैंक ने पहले ही सभी संबंधितों को सूचित किया है कि ऐसे बैंकों को चाहिए कि वे सरकारी क्षेत्र के बैंकों से संपर्क करें तथा उनके पास रखी गयी पात्र सरकारी प्रतिभूतियों पर पुनर्खरीद सुविधाओं के लिए प्राथमिक व्यापारियों से भी संपर्क करें।
यदि सहकारी बैंक मुद्रा बाज़ार, अन्य बैंकों से पुनर्खरीद के माध्यम से तथा प्राथमिक व्यापारियों से अपनी नकदी संबंधी आवश्यकता पूरी नहीं कर पाते तो उन्हें फिर से यह सूचित किया जाता है कि वे अहमदाबाद के भारतीय रिज़र्व बैंक, क्षेत्रीय निदेशक के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय से संपर्क करें। क्षेत्रीय निदेशक की सूचना पर भारतीय रिज़र्व बैंक ऐसे बैंकों को उनकी यथोचित परिसंपत्तियों की पात्र धारित राशि पर 90 दिनों तक की अस्थायी अवधि के लिए विशेष चलनिधि सहायता प्रदान करेगा।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1371