संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे के तहत चलनिधि सुविधाएं - आरबीआई - Reserve Bank of India
संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे के तहत चलनिधि सुविधाएं
6 फरवरी 2020 संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे के तहत चलनिधि सुविधाएं 06 फरवरी 2020 को विकासात्मक और विनियामक नीति वक्तव्य में संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे की घोषणा की गई है। तदनुसार, संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे के तहत रिज़र्व बैंक चलनिधि सुविधाएं निम्नानुसार होंगी:
2. स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ परिचालनों के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को भी नोट किया जाएं: (i) जैसाकि दिनांक 24 नवंबर 2015 की रिज़र्व बैंक की प्रेस प्रकाशनी 2015-2016/1231 द्वारा सूचित किया गया है, बोलियों की भौतिक प्रस्तुति पर विचार नहीं किया जाएगा। (ii) इन परिचालनों का प्रत्यावर्तन वैसे ही किया जाएगा जैसे वर्तमान में किया जा रहा है। (iii) इन परिचलनों के परिणामों को मुद्रा बाजार परिचालन (एमएमओ) प्रेस प्रकाशनी में प्रकाशित किया जाएगा 3. ये परिवर्तन 14 फरवरी 2020 (शुक्रवार) से लागू होंगे। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1900 |