दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ)
7 फरवरी 2020 दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में 06 फरवरी 2020 की गई घोषणा के अनुसरण में यह निर्णय लिया गया है कि पॉलिसी रेपो दर पर ₹ 1,00,000 करोड़ की कुल राशि के लिए एक वर्ष और तीन वर्ष की अवधि के लिए दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) का आयोजन किया जाए। 2. इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि निम्नलिखित मियादी रेपो परिचालनों का आयोजन किया जाएँ:
3. शेष एलटीआरओ के ब्योरों की घोषणा यथासमय की जाएगी। एलटीआरओ के लिए विस्तृत परिचालन दिशानिर्देश अनुबंध में दिए गए हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1908 दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) – परिचालन दिशानिर्देश
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: