22 जनवरी 2024 को बाज़ार कारोबार का समय - आरबीआई - Reserve Bank of India
22 जनवरी 2024 को बाज़ार कारोबार का समय
भारत सरकार द्वारा घोषित 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को अर्ध-दिवसीय अवकाश के कारण, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाज़ारों के लिए कारोबार का समय निम्नानुसार होगा:
* मान्यता प्राप्त शेयर बाज़ारों पर व्यापारित होने वालों के अलावा 19 जनवरी 2024 को आयोजित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी का निपटान 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे बाज़ार के कारोबार समय शुरू होने के बाद होगा।
23 जनवरी 2024 से बाजार के कारोबार का समय दिनांक 7 दिसंबर 2022 की प्रेस प्रकाशनी में उल्लिखित समय के अनुसार कर दिया जाएगा।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1710 |