आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) के लिए मास्टर निदेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
108429402
24 अप्रैल 2024 को प्रकाशित
आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) के लिए मास्टर निदेश
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मास्टर निदेश- भारतीय रिज़र्व बैंक (आस्ति पुनर्निर्माण कंपनी) परिपत्र, 2024 जारी किया है। इन निदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस मास्टर निदेश में, एआरसी संबंधी मास्टर निदेश और मास्टर निदेश - प्रायोजकों के लिए उचित और उपयुक्त मानदंड - आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियां (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2018 द्वारा एआरसी को जारी मौजूदा विनियामक दिशानिर्देशों को समेकित किया गया है।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/169 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?