ऋण सूचना रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
130781620
06 जनवरी 2025
को प्रकाशित
ऋण सूचना रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (ऋण सूचना रिपोर्टिंग) निदेश, 2025 जारी किया। मास्टर निदेश, रिज़र्व बैंक की विनियमित संस्थाओं (आरई) को जारी किए गए ऋण सूचना रिपोर्टिंग और प्रसार पर मौजूदा अनुदेशों को समेकित करता है। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1861 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?