विशेष योजना 2013 के अंतर्गत एफसीएनआर (बी) जमाराशियों/स्वैपों की परिपक्वता - आरबीआई - Reserve Bank of India
विशेष योजना 2013 के अंतर्गत एफसीएनआर (बी) जमाराशियों/स्वैपों की परिपक्वता
13 अप्रैल 2016 विशेष योजना 2013 के अंतर्गत एफसीएनआर (बी) जमाराशियों/स्वैपों की परिपक्वता दिनांक 05 अप्रैल 2016 के पहले द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2016-17 में बताए अनुसार 2013 में विशेष योजना के अंतर्गत ली गई एफसीएनआर(बी) जमाराशियों और संबंधित स्वैपों की परिपक्वता इस वर्ष सितंबर से शुरू होगी। इन स्वैपों को रिज़र्व बैंक की वायदा खरीदों द्वारा पर्याप्त रूप से कवर किया जाता है। यह भी बताना प्रासंगिक होगा कि वायदा खरीद और एफसीएनआर(बी) स्वैप परिपक्वता बैंडों के संदर्भ में वास्तव में समकालिक नहीं होते हैं। चूंकि अक्सर परिपक्वता की दृष्टि से वायदा खरीद एफसीएनआर(बी) स्वैपों से फ्रंट-रनिंग होती है, अत: संभव है कि प्रारंभ में विदेशी मुद्रा रिज़र्व में बढ़ोतरी हो जाए और बाद में इन जमाराशियों की परिपक्वता होते समय लगभग समान मात्रा में इनमें कमी आ जाए। रिज़र्व बैंक बाज़ार की मौजूदा गतिविधियों की निगरानी सक्रिय रूप से कर रहा है तथा वह स्वैप लेनदेनों की पूर्ति के साथ-साथ रुपया चलनिधि में होने वाले बदलावों के कारण बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ावों, यदि कोई हों, को काबू में रखने के लिए तत्पर है। साथ ही, बैंक समुचित लिखतों का प्रयोग करके परिणामी रुपया चलनिधि अंतर को दूर करने के लिए आवश्यक उपाय करेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/2420 |