मौद्रिक नीति समिति की बैठक, 3 नवंबर 2022 - आरबीआई - Reserve Bank of India
81019424
03 नवंबर 2022 को प्रकाशित
मौद्रिक नीति समिति की बैठक, 3 नवंबर 2022
3 नवंबर 2022 मौद्रिक नीति समिति की बैठक, 3 नवंबर 2022 सरकार को भेजे जाने वाले रिपोर्ट पर चर्चा करने एवं उसका प्रारूप तैयार करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडएन के प्रावधानों तथा भारतीय रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति समिति तथा मौद्रिक नीति प्रक्रिया विनियमन, 2016 के विनियमन 7 के अंतर्गत मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की एक अतिरिक्त बैठक 3 नवंबर 2022 को आयोजित की गई। 2. बैठक की अध्यक्षता श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर ने की तथा इस बैठक में एमपीसी के सभी सदस्यों- डॉ माइकल देवब्रत पात्र, डॉ राजीव रंजन, डॉ शशांक भिडे, डॉ आशिमा गोयल और प्रो. जयंत आर. वर्मा ने भाग लिया। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1141 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?