मौद्रिक नीति समिति की बैठक – पुनर्निर्धारित - आरबीआई - Reserve Bank of India
81043246
06 फ़रवरी 2022 को प्रकाशित
मौद्रिक नीति समिति की बैठक – पुनर्निर्धारित
06 फरवरी 2022 मौद्रिक नीति समिति की बैठक – पुनर्निर्धारित जैसा कि दिनांक 31 मार्च 2021 रिज़र्व बैंक की प्रेस प्रकाशनी 2020-2021/1323 में घोषित किया गया था, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अंतिम बैठक 7-9 फरवरी 2022 के दौरान निर्धारित की गई थी। भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर के सम्मान में परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा 7 फरवरी 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के साथ, एमपीसी की बैठक फरवरी 8-10, 2022 के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। यह घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45ज़ेडआई(4) के अंतर्गत की गई है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1673 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?