पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
81074169
20 अप्रैल 2020
को प्रकाशित
2020-2021 के लिए मौद्रिक नीति समिति बैठक की समय-सारणी
20 अप्रैल 2020 2020-2021 के लिए मौद्रिक नीति समिति बैठक की समय-सारणी भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ज़ेडआई (1) और (2) के अनुसार, रिज़र्व बैंक को एक वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की कम से कम चार बैठकें आयोजित करने की आवश्यकता है और एक वर्ष के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठक की समय-सारणी उस वर्ष में पहली बैठक से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रकाशित की जाएगी। तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि 2020-21 के दौरान मौद्रिक नीति समिति की बैठकें नीचे दी गई तारीखों पर आयोजित की जाएंगी:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2248 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?