भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी - एफपीआई की प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स टीमलीज़ सर्विसेज लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80129279
12 जनवरी 2018
को प्रकाशित
भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी - एफपीआई की प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स टीमलीज़ सर्विसेज लिमिटेड
12 जनवरी 2018 भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स टीमलीज़ सर्विसेज लिमिटेड में विदेशी संविभाग निवेशकों (एफपीआई) के माध्यम से विदेशी शेयरधारिता इसकी चुकता पूंजी की 24 प्रतिशत की सीमा से कम हो गई है। इसलिए एफपीआई की ओर से इस कंपनी के शेयरों की ओर खरीद की अनुमति भारत में शेयर बाजारों के माध्यम से दी जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1919 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?