भारतीय कंपनियों में पीआईएस के तहत विदेशी निवेश की निगरानी - प्रतिबंधित सूची में समावेश - एनआरआई : मेसर्स एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80847088
31 जुलाई 2017 को प्रकाशित
भारतीय कंपनियों में पीआईएस के तहत विदेशी निवेश की निगरानी - प्रतिबंधित सूची में समावेश - एनआरआई : मेसर्स एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड
31 जुलाई, 2017 भारतीय कंपनियों में पीआईएस के तहत विदेशी निवेश की निगरानी- भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के माध्यम से विदेशी शेयरधारिता अपनी चुकता पूंजी के 10 प्रतिशत की सीमा को पार कर चुकी है। इसलिए,भारत में स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की तरफ से इस कंपनी के शेयरों की खरीद की अनुमति नहीं दी जाएगी । अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/302 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?