संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - एनआरआई/पीआईओ की सतर्कता सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80632575
24 दिसंबर 2014 को प्रकाशित
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - एनआरआई/पीआईओ की सतर्कता सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड
24 दिसंबर 2014 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के माध्यम से विदेशी शेयरधारिता ट्रिगर सीमा तक पहुंच गई है। अत: इस कंपनी के इक्विटी शेयरों की और खरीद की अनुमति भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही दी जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1323 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?