भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी - सतर्कता सूची से हटाया जाना - एफआईआई/एनआरआई/पीआईओ/एफडीआई/एडीआर/जीडीआर: मेसर्स एक्सिस बैंक लिमिटेड
27 दिसंबर 2013 भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स एक्सिस बैंक लिमिटेड की चुकता ईक्विटी पूंजी में विदेशी निवेश 49 प्रतिशत से 62 प्रतिशत तक बढ़ाने के भारत सरकार के अनुमोदन के परिणामस्वरूप मेसर्स एक्सिस बैंक लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)/अनिवासी भारतीय (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ)/विदेशी प्रत्यक्ष निवेश(एफडीआई)/अमरीकी निक्षेप निधि रसीद (एडीआर)/वैश्विक निक्षेप निधि रसीद (जीडीआर) की सकल शेयरधारिता विद्यमान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति के अंतर्गत निर्धारित शुरूआती सतर्कता सीमा से कम हो गई है। अत: उपर्युक्त कंपनी के शेयरों की खरीद पर लागू प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1291 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: