भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी- एफपीआई- सतर्कता सूची से नाम हटाना- मेसर्स भारत फाइनेंशियल इनक्लुजन लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80115127
05 दिसंबर 2017 को प्रकाशित
भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश की निगरानी- एफपीआई- सतर्कता सूची से नाम हटाना- मेसर्स भारत फाइनेंशियल इनक्लुजन लिमिटेड
5 दिसंबर 2017 भारतीय कंपनियों में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी निवेश भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स भारत फाइनेंशियल इनक्लुजन लिमिटेड में संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संविभाग निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कुल विदेशी शेयर धारिता कंपनी के लिए निर्धारित वर्तमान एफडीआई नीति(एफडीआई) और फेमा विनियमन के अंतर्गत निर्धारित थ्रेशोल्ड सतर्कता सीमा से नीचे पहुंच गई है। इसलिए, उक्त कंपनी के शेयरों की खरीद पर लगाए गए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से वापिस लिए जा रहे हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1531 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?