अप्रैल 2012 के माह के लिए सेवाओं में भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर मासिक ऑंकड़े - आरबीआई - Reserve Bank of India
अप्रैल 2012 के माह के लिए सेवाओं में भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर मासिक ऑंकड़े
15 जून 2012 अप्रैल 2012 के माह के लिए सेवाओं में भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर मासिक ऑंकड़े रिज़र्व बैंक ने सेवाओं में भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर अनंतिम सकल मासिक ऑंकड़े 45 दिनों के अंतराल में जारी कर रहा है। तदनुसार, मार्च 2012 के लिए ऑंकड़े 15 मई 2012 को जारी किए गए थे। अप्रैल 2012 के महीने के दौरान सेवाओं के निर्यात और आयात निम्नलिखित सारणी में दिए गए हैं :
सेवाओं के मासिक ऑंकड़े अनंतिम है और इन अनंतिम ऑंकड़ों को संशोधित किया जाएगा जब भुगतान संतुलन (बीओपी) ऑंकड़े तिमाही आधार पर संकलित किए जाते हैं। तदनुसार, तिमाही आधार पर (अप्रैल-जून 2011, जुलाई-सितंबर 2011 और अक्तूबर-दिसंबर 2011) को सेवा प्राप्तियों और भुगतानों के संशोधित ऑंकड़े 30 मार्च 2012 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जारी अक्तूबर-दिसंबर 2011 के दौरान भारत की भुगतान संतुलन की गतिविधियॉं'' की प्रेस प्रकाशनी में उपलब्ध है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/2001 |