भारत के अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार पर जनवरी 2014 माह के मासिक आंकड़े
14 मार्च 2014 भारत के अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार पर जनवरी 2014 माह के मासिक आंकड़े रिज़र्व बैंक भारत के अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार पर अनंतिम सकल मासिक आंकड़े 45 दिनों के अंतराल में जारी कर रहा है। तदनुसार, दिसंबर 2013 के आंकड़े 14 फरवरी 2014 को जारी किए गए थे। जनवरी 2014 के महीने के दौरान सेवाओं के निर्यात और आयात का मूल्य निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:
सेवाओं के मासिक आंकड़े अनंतिम है और इन अनंतिम आंकड़ों को तब संशोधित किया जाएगा जब भुगतान संतुलन (बीओपी) आंकड़े तिमाही आधार पर जारी किए जाएंगे। सुचेता वाझकर प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1827 | ||||||||||||||||||||||||
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: