जनवरी 2019 माह का भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार संबंधी मासिक आंकड़े - आरबीआई - Reserve Bank of India
80874820
15 मार्च 2019 को प्रकाशित
जनवरी 2019 माह का भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार संबंधी मासिक आंकड़े
15 मार्च 2019 जनवरी 2019 माह का भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार संबंधी मासिक आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार संबंधी मासिक आंकड़े 45 दिनों के अंतराल पर जारी करता है। जनवरी 2019 माह के दौरान सेवाओं के निर्यात और आयात का मूल्य निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:
सेवाओं पर मासिक आंकड़े अनंतिम है और जब भुगतान शेष (बीओपी) आंकड़े तिमाही आधार पर जारी किए जाएंगे तब इन्हें संशोधित किया जाएगा । अनिरुद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2207 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?