मुंबई समाशोधन गृह 14 मार्च और 14 मई कोबंद रहेगा : भारतीय रिज़र्व बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
80404105
12 मार्च 2003 को प्रकाशित
मुंबई समाशोधन गृह 14 मार्च और 14 मई कोबंद रहेगा : भारतीय रिज़र्व बैंक
मुंबई समाशोधन गृह 14 मार्च और 14 मई को
बंद रहेगा : भारतीय रिज़र्व बैंक
12 मार्च 2003
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचित किया है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अंतर्गत 14 मार्च 2003 को मोहर्रम का अवकाश घोषित किये जाने के कारण उक्त तारीख को मुंबई का समाशोधन गृह बंद रहेगा। इससे पूर्व मोहर्रम का अवकाश 15 मार्च 2003 को घोषित किया गया था। अब समाशोधन गृह 15 मार्च 2003 को सामान्य रूप से कार्य करेगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक का मुंबई स्थित समाशोधन गृह 15 मई 2003 के बजाय 14 मई 2003 को बंद रहेगा क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद का अवकाश 15 मई 2003 के बजाय 14 मई 2003 को घोषित किया है।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/949
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?