राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) – ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास - आरबीआई - Reserve Bank of India
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) – ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास
14 फरवरी 2019 राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) – राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) की स्थापना 2013 में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण कार्यनीति के कार्यान्वयन के लिए सभी वित्तीय विनियामकों अर्थात आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई तथा पीएफआरडीए की सहायता से की गई। यह एफएसडीसी (वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद) की उप समिति के वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता संबंधी तकनीकी समूह के तत्वाधान में कार्य करता है। एनसीएफई अब धारा 8 (गैर-लाभ) कंपनी है जो 5 सितंबर 2018 को निगमित हुई। एनसीएफई ने एनसीएफई ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसका ब्यौरा निम्नलिखित लिंक के अंतर्गत एनसीएफई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है - https://www.ncfe.org.in/tenders अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1943 |