नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की शाखाएं कल से पंजाब नैशनल बैंक शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की शाखाएं कल से पंजाब नैशनल बैंक शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की शाखाएं कल से
पंजाब नैशनल बैंक शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी
31 जनवरी 2003
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की शाखाएं पहली फरवरी 2003 से पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी। इस बात की व्यवस्था केंद्रीय सरकार द्वारा आज जारी अपनी अधिसूचना में समामेलन की योजना को मंजूरी देते हुए की गयी है।
सरकार की अधिसूचना के अनुसार जमाकर्ताओं के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं। समामेलन की योजना के अनुसार पंजाब नैशनल बैंक नेदुंगडी बैंक लि. की आस्तियों तथा देयताओं का पहले मूल्यांकन कर लेने के बाद नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की आस्तियों और देयताओं को अपने अधिकार में ले लेगा और जमाकर्ताओं तथा उधारकर्ताओं को उनकी शेष राशियों की सीमा तक अदा करेगा। नेदुंगडी बैंक के शेयर धारक उस स्थिति में ही शेयरों के यथाअनुपात मूल्य की सीमा तक अदायगी के लिए पात्र होंगे, यदि जमाकर्ताओं और उधारकर्ताओं को भुगतान कर देने के बाद कोई अधिशेष बचते हैं। समामेलन की प्रारूप योजना में नेदुंगडी बैंक के शेयर धारकों को पंजाब नैशनल बैंक के शेयर आबंटित करने की व्यवस्था नहीं है।
आपको याद होगा कि भारत सरकार ने नवंबर 2002 में भारतीय रिज़र्व बैंक के आवेदन पर नेदुंगडी बैंक लिमिटेड को अधिस्थगन के अधीन रखा था। अधिस्थगन की अवधि के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेदुंगडी बैंक के पंजाब नैशनल बैंक के साथ समामेलन की प्रारूप योजना तैयार की थी।
सूरज प्रकाश
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/807