मुंबई में नये बैंकिंग ओम्बड्समैन - आरबीआई - Reserve Bank of India
137906151
01 अगस्त 2001 को प्रकाशित
मुंबई में नये बैंकिंग ओम्बड्समैन
मुंबई में नये बैंकिंग ओम्बड्समैन
1 अगस्त 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री एस. जी. काळे, आइ.ए.एस. (सेवानिवृत्त) को पहली अगस्त 2001 से मुंबई में बैंकिंग ओम्बड्समैन के पद पर नियुक्त किया है।
बैंकिंग ओम्बड्समैन के रूप में श्री काळे का कार्यालय गारमेंट हाउस, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वरली, मुंबई 400 018 में होगा तथा उनका क्षेत्राधिकार तथा प्राधिकार महाराष्ट्र और गोवा की प्रादेशिक सीमाओं के अंतर्गत आनेवाले बैंकों के कार्यालयों और शाखाओं के विरुद्ध प्राप्त होनेवाली शिकायतों तक विस्तारित होगा।
पी. वी. सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/132
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?