"दांडी यात्रा के 75 वर्ष’ के अवसर की स्मृति में 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील के नए सिक्के - आरबीआई - Reserve Bank of India
"दांडी यात्रा के 75 वर्ष’ के अवसर की स्मृति में 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील के नए सिक्के
18 जुलाई 2008 "दांडी यात्रा के 75 वर्ष’’ के अवसर की स्मृति में भारतीय रिज़र्व बैंक ‘‘दांडी यात्रा के 75 वर्ष’’ के अवसर की स्मृति में भारत सरकार द्वारा जारी 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील (एफएसएस) के नए सिक्के परिचालित करेगा।
अभिकल्प : मुखपृष्ठ : सिक्के के मुख भाग पर अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" इबारत अंतर्लिखित होगी, उसकी ऊपरी बायीं परिधि पर हिंदी में ‘भारत’ शब्द और ऊपरी दायींपरिधि पर अँग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा। इस पर अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य "5" भी होगा और निचली बायीं परिधि पर हिंदी में "रुपए" शब्द और निचली दायीं परिधि पर अँग्रेजी में "RUPEES" शब्द होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/74 |