जगतगुरु श्री नारायणा गुरुदेव की स्मृति में 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील (एफएसएस) के नए सिक्के - आरबीआई - Reserve Bank of India
जगतगुरु श्री नारायणा गुरुदेव की स्मृति में 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील (एफएसएस) के नए सिक्के
26 नवंबर 2008 "जगतगुरु श्री नारायणा गुरुदेव’’ की स्मृति में भारतीय रिज़र्व बैंक "जगतगुरु श्री नारायणा गुरुदेव" की स्मृति में भारत सरकार द्वारा जारी 5 रुपये के फेरिटिक स्टेनलेस स्टील (एफएसएस) के नए सिक्के शीघ्र ही परिचालित करेगा। ये सिक्के नामत: निम्नलिखित विस्तार, अभिकल्प और संरचना के अनुरूप होंगे :
अभिकल्प :
पांच रुपये के सिक्के के लिए सुरक्षा किनारा पाँच रुपये के सिक्के का किनारा उसकी परिधि का सुरक्षा किनारा होगा। किनारे के मध्य में दो रिक्त जगह द्वारा पृथक दो खंडों की ओर डिजाइन उभरा खांचा होगा। इस डिजाइन में उभार में मनकों की श्रृंखला होगी और प्रत्येक मनके के पश्चात् उभार में एक झुकी हुई पंक्ति द्वारा अनुगम होगा। इसमें कुल तीस पंक्तियां और तीस मनके होंगे। पाँच रुपये का यह सिक्का निर्माण अधिनियम 1906 में यथाउद्धृत एक वैध मुद्रा होगा। वर्तमान में परिचालन में पाँच रुपये के सिक्के भी वैध मुद्रा के रूप में जारी रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/773 |