पॉलिमर/प्लास्टिक नोट चलाने का कोई इरादा नहीं : रिज़र्व बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
80406678
08 अक्तूबर 2002 को प्रकाशित
पॉलिमर/प्लास्टिक नोट चलाने का कोई इरादा नहीं : रिज़र्व बैंक
पॉलिमर/प्लास्टिक नोट चलाने का कोई इरादा नहीं : रिज़र्व बैंक
8 अक्तूबर 2002
भारतीय रिज़र्व बैंक से मौजूदा कागज़ी नोट, विशेष रूप से 1000 रुपये,500 रुपये, 100 रुपये और 50 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों के बदले पॉलिमर/प्लास्टिक के मुद्रा नोट जारी करने की संभावनाओं के बारे में कई बार पूछताछ की जाती है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि कागज़ी नोटों के बदले पॉलिमर/प्लास्टिक नोट शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/370
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?