पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79528389
06 जून 2003
को प्रकाशित
रिपो रेट में अभी कोई कटौती नहीं : रिज़र्व बैंक
रिपो रेट में अभी कोई कटौती नहीं : रिज़र्व बैंक
6 जून 2003
हम अभी या और कुछ समय के लिए, जब तक मानसून या मुद्रास्फीति की स्थिति और स्पष्ट न हो जाए, रिपो में किसी कटौती की उम्मीद नहीं करते। इस मामले पर कल यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा की गयी 50 आधार पाइंट को देखते हुए बाज़ार में नयी अटकलें लगायी जा रही हैं। रिज़र्व बैंक की आधिकारिक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि 17 मई 2003 को हमारी मुद्रास्फीति की दर 5.9 प्रतिशत थी जबकि उसकी तुलना में मुख्य यूरो देशों में मुद्रस्फीति की दर 2.0 प्रतिशत की रेंज में है।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/1251
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?