लघु वित्त बैंकों (एसएफ़बी) के लिए मांग पर विशेष दीर्घावधि रेपो परिचालन (एसएलटीआरओ)
11 अक्टूबर 2021 लघु वित्त बैंकों (एसएफ़बी) के लिए मांग पर विशेष दीर्घावधि रेपो 8 अक्टूबर 2021 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषणा किए अनुसार, लघु कारोबारी इकाइयों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों और अन्य असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं पर महामारी के निरंतर असमान प्रभाव को देखते हुए, एसएलटीआरओ सुविधा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है और उसे मांग पर उपलब्ध करवाया गया है ताकि इन संस्थाओं को मिलने वाली सहायता को सुनिश्चित किया जा सके। 2. संशोधित परिचालनात्मक दिशानिर्देश/ विवरण अनुबंध - 1 में दिये गए हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1023 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: