सहभागियों द्वारा 2 अगस्त 2010 से फिम्डा प्लैटफार्म पर कंपनी बॉण्डों में रिपो की रिपोर्ट - आरबीआई - Reserve Bank of India
सहभागियों द्वारा 2 अगस्त 2010 से फिम्डा प्लैटफार्म पर कंपनी बॉण्डों में रिपो की रिपोर्ट
16 जुलाई 2010 सहभागियों द्वारा 2 अगस्त 2010 से फिम्डा प्लैटफार्म पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया है कि सभी सहभागी 02 अगस्त 2010 से शुरूआत करते हुए भारतीय निर्धारित आय मुद्रा बाज़ार और व्युत्पन्न संघ (फिम्डा) पर कंपनी बॉण्डों में अपने रिपो कारोबार की रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त सहभागी सुपुर्दगी बनाम भुगतान-1(डीवीपी-I) आधार पर अपने रिपो कारोबार की रिपोर्ट समाशोधन निगमों अर्थात् राष्ट्रीय प्रतिभूति समाशोधन निगत लिमिटेड (एनएससीसीएल)/भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (आइसीसीएसल) को करना जारी रखेंगे। यह स्मरण होगा कि 08 जनवरी 2010 के कंपनी ऋण प्रतिभूति (रिज़र्व बैंक) निर्देश, 2010 (जो 1 मार्च 2010 से लागू हुआ) के अनुसार सहभागियों से अपेक्षा की गई थी कि वे कारोबार के 15 मिनट के भीतर कंपनी बॉण्डों में अपने रिपो कारोबार की रिपोर्ट फिम्डा रिपोर्टिंग प्लैटफार्म पर करें। उनसे अपेक्षा की गई थी कि वे शेयर बाज़ारों के समाशोधन निगमों अर्थात् एनएससीसीएल अथवा आइसीसीएल को निपटान के लिए उनकी रिपोर्ट करें। ये निर्देश 01 मार्च 2010 से लागू किए गए। तथापि, 23 मार्च 2010 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि बाज़ार सहभागी निपटान के लिए अपने कारोबार की रिपोर्ट केवल समाशोधन निगमों अर्थात् एनएससीसीएल अथवा आइसीसीएल को फिम्डा रिपोर्टिंग प्लैटफार्म की शुरूआत होने तक करें। फिम्डा ने अब सूचित किया है कि उनका कंपनी बॉण्ड रिपोर्टिंग प्लैटफार्म अब कंपनी बॉण्डों में रिपो कारोबार स्वीकार करने के लिए तैयार है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/97 |