किसी भी नामित बैंक शाखा में आयकर की देय राशि का अग्रिम भुगतान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
115211884
27 अक्तूबर 2003 को प्रकाशित
किसी भी नामित बैंक शाखा में आयकर की देय राशि का अग्रिम भुगतान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक
किसी भी नामित बैंक शाखा में आयकर की
देय राशि का अग्रिम भुगतान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक
27 अगस्त 2003
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मुंबई और नवी मुंबई के आयकर दाताओं को सूचित किया है कि वे किसी भी नामित बैंक शाखा में आयकर की देय राशियों का भुगतान करने की सुविधा का लाभ उठायें। आयकर विभाग ने आयकर की देय राशियां स्वीकार करने के लिए मुंबई और नवी मुंबई में सरकारी क्षेत्र के बैंकों और एचडीएफसी बैंक की करीब 832 कम्प्यूटरीकृत शाखाओं को प्राधिकृत किया है। रिज़र्व बैंक ने आयकर दाताओं को यह भी सूचित किया है कि वे रिज़र्व बैंक/नामित बैंकों के काउंटरों पर अंतिम समय पर भीड़ से बचने के लिए समय रहते आयकर का अग्रिम भुगतान करें।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2003-2004/274
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?