गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2015-16: आंकड़ों का प्रकाशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2015-16: आंकड़ों का प्रकाशन
30 मार्च 2017 गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वर्ष 2015-16 के लिए बीमा और बैंकिेंग कंपनियों को छोड़कर गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय निवेश (एनजीएनबीएफ एंड आई) कंपनियों के कार्यनिष्पादन से संबंधित आंकड़े अपनी वेबसाइट (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_43) पर उपलब्ध कराए हैं। इन आंकड़ों को 21,186 एनजीएनबीएफ एंड आई कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक तुलनपत्रों और लाभ हानि लेखा आंकड़ों आधार पर समेकित किया गया है। ये एनजीएनबीएफ एंड आई कंपनियां 31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार सभी एनजीएनबीएफ एंड आई कंपनियों का 74.9 प्रतिशत रहीं। ये आंकड़े वर्ष 2013-14 से 2015-16 के लिए तीन वर्ष की अवधि की तुलनात्मक तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। विवरणों से संबंधित ‘व्याख्यात्मक टिप्पणियां’ अंत में दी गई हैं। मुख्य अंश:
आरबीआई बुलेटिन के मई 2017 के अंक में समग्र और बारीक स्तर पर 21,186 एनजीएनबीएफ और आई कंपनियों के चयन के विश्लेषण का एक लेख प्रकाशित किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2622 |