गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2016-17 – आंकड़ों का प्रकाशन
9 जुलाई 2018 गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2016-17 – आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_43) पर वर्ष 2016-17 के लिए बीमा और बैंकिंग कंपनियों को छोड़कर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय और निवेश (एनजीएनबीएफएंडआई) कंपनियों के कार्यनिष्पादन से संबंधित आंकड़े जारी किए। 21,140 एनजीएनबीएफएंडआई कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक तुलन-पत्रों और लाभ-हानि खातों के आधार पर आंकड़े संकलित किए गए हैं जो 31 मार्च 2017 को सभी एनजीएनबीएफएंडआई कंपनियों की कुल चुकता पूंजी (पीयूसी) का 76.2 प्रतिशत है। तुलना के लिए वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक तीन वर्ष के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। विवरणों से संबंधित व्याख्यात्मक टिप्पणियां भी जारी किए गए हैं। मुख्य अंश:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/79 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: