वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्य-निष्पादन - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्य-निष्पादन
आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र के कार्य-निष्पादन से संबंधित आंकड़े जारी किए, जो 2,842 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों के संक्षिप्त तिमाही वित्तीय परिणामों से लिए गए हैं। इसमें वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही और 2023-24 की दूसरी के आंकड़े, तुलना करने के लिए शामिल (वेब-लिंक https://cimsdbie.rbi.org.in/#/dbie/reports/Statistics/Corporate%20Sector/Listed%20Non-Government%20Non-Financial%20Companies) किए गए हैं। मुख्य बातें बिक्री
व्यय
कीमत निर्धारण क्षमता
ब्याज व्यय
नोट:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1957 [1] आईसीआर (अर्थात, ब्याज और कर से पहले की आय और ब्याज व्यय का अनुपात) किसी कंपनी की ऋण चुकाने की क्षमता का एक माप है। व्यवहार्य आईसीआर के लिए न्यूनतम मान 1 है।
|