वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन- भारतीय रिज़र्व बैंक ने आंकड़े जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन- भारतीय रिज़र्व बैंक ने आंकड़े जारी किए
11 अक्टूबर 2017 वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन- रिज़र्व बैंक सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनफ) कंपनियों के संक्षिप्त वित्तीय परिणामों के आधार पर आंकड़ों को संकलित कर जारी करता है। इस प्रकाशन का संबंध वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के लिए 2,744 सूचीबद्ध एनजीएनएफ कंपनियों के संक्षिप्त वित्तीय परिणामों से है। 2016-17 की पहली तिमाही और 2016-17 की चौथी तिमाही के आंकड़े भी तुलना करने के लिए सारणियों में प्रस्तुत किए गए हैं। इन आंकड़ों को https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_42 पर प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य-मुख्य बातें बिक्री
व्यय
परिचालन लाभ
ब्याज
निवल लाभ
मूल्यनिर्धारण क्षमता
नोट:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1001 |