2020-21 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉरपोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन - आरबीआई - Reserve Bank of India
2020-21 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉरपोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन
20 अक्टूबर 2020 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉरपोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन रिज़र्व बैंक ने आज 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान निजी कॉरपोरेट क्षेत्र के कार्य निष्पादन से संबंधित आंकड़े का प्रकाशन किया, जिन्हें 2,5361 सूचीबद्ध गैर सरकारी गैर वित्त (एनजीएनएफ) कंपनियों के संक्षिप्त तिमाही वित्तीय परिणामों से प्राप्त किया गया है। तुलना करने में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 2019-20 की पहली तिमाही और 2019-20 की चौथी तिमाही से संबंधित आंकड़े भी सारणी में प्रस्तुत किए गए हैं। आंकड़े को वेब लिंक https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_42 से प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य बातें बिक्री
व्यय
परिचालन लाभ
ब्याज
मूल्य निर्धारण शक्ति
नोट्स:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/513 1 Covid -19 महामारी के कारण, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा 2020-21 की पहली तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम प्रस्तुत करने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 सितंबर 2020 कर दिया। 2 आईसीआर (अर्थात्, ब्याज व्ययों के ब्याज और कर से पहले के लाभ का अनुपात) किसी कंपनी की ऋण सेवा क्षमता का माप है। एक व्यवहार्य आईसीआर के लिए न्यूनतम मूल्य 1 है। |