वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन
19 मार्च, 2020 वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्यनिष्पादन रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र के कार्यनिष्पादन से संबंधित आंकड़े आज जारी किए जो 2,702 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनफ) कंपनियों के संक्षिप्त वित्तीय परिणामों से लिए गए हैं। वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही और वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के आंकड़े भी तुलना करने के लिए सारणियों में प्रस्तुत किए गए हैं। इन आंकड़ों को https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_42 से प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य-मुख्य बातें बिक्री
व्यय
परिचालन लाभ
ब्याज
मूल्य निर्धारण क्षमता
नोट:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2087 1 The interest coverage ratio (ICR) is the ratio of earnings before interest and tax to interest expenses. It is a measure of a company’s debt servicing capacity. The minimum value for a viable ICR is 1. |