RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81630148

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्लैटिनम जयंती स्मारक सिक्का सेट जारी किया

1 अप्रैल 2010

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्लैटिनम जयंती
स्मारक सिक्का सेट जारी किया

भारत सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक की प्लैटिनम जयंती के अवसर को महत्त्व प्रदान करने के लिए 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 75 रुपए के मूल्यवर्ग में पाँच स्मारक सिक्कों का एक सेट जारी किया जाएगा। जबकि इन सिक्कों के संबंध में भारत के आधिकारिक राजपत्र में 23 फरवरी 2010 को पहले ही राजपत्र अधिसूचना जारी की गई है, इस सिक्के को प्लैटिनम जयंती समारोह के प्रमुख समापन समारोह में मुंबई के नरीमन पाइंट के एनसीपीए में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा जारी किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों के अलावा वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी भी उपस्थित होंगे। 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए के मूल्यवर्ग में सिक्के परिचालनयोग्य सिक्कों के रूप में जारी किए जाएंगे।

पाँच सिक्कों के एक सेट में जहाँ 1 रुपए और 2 रुपए के सिक्के फेरेटिक स्टेनलेस स्टिल के होंगे, 5 रुपए का सिक्का निकल ब्रास का होगा, 10 रुपए का सिक्का द्वि-धात्विक होगा और 75 रुपए का सिक्का चांदी का मिश्रण होगा।

सिक्कों का अभिकल्प
मुखभाग
सभी सिक्कों के मुखभाग के मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" इबारत अंतर्लिखित होगी, उसकी ऊपरी बायीं परिधि पर हिन्दी में "भारत" शब्द और ऊपरी दायीं परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा। इस पर सिंह शीर्ष के नीचे अंतर्राष्ट्रीय अंकों में जो भी स्थिति हो "75", "10", "5" आदि मूल्य वर्गांकिंत मूल्य होगा जिसमें निचली बायीं परिधि पर हिन्दी में "रुपए" शब्द और निचली दायीं परिधि पर अंग्रेजी में "RUPEES" शब्द लिखा होगा।

पृष्ठ भाग

सिक्के के पृष्ठ भाग पर बायीं परिधि पर हिंदी में शब्द "भारतीय रिज़र्व बैंक" और अंग्रेजी में शब्द "RESERVE BANK OF INDIA" के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक चिहन नामत: ताड का पेड़ और बाघ अंकित होगा तथा दायीं परिधि पर हिंदी में "प्लैटिनम जुबली" और अंग्रेजी में "PLATINUM JUBILEE" शब्द के साथ प्रतीक चिहन के नीचे वर्ष "1935-2010" अंकित होगा।

उक्त मूल्यवर्ग के सिक्के निम्नलिखित आकार के होंगे।

आकार और संघटन

सिक्के का मूल्यवर्ग

आकार और बाह्य व्यास

सरेशनों की संख्या

धातू संरचना

1

2

3

4

पचहत्तर रुपए

वृत्ताकार
44 मिलीमीटर

200

क्वार्टनरी मिश्रण
चांदी - 50 प्रतिशत
तांबा - 40 प्रतिशत
निकल - 5 प्रतिशत
झिंक - 5 प्रतिशत

दस रुपए

वृत्ताकार
27 मिलीमीटर
(द्विधातू)

-

बाह्य व्यास
तांबा - 92 प्रतिशत
अल्यूमिनीयम - 6 प्रतिशत
निकल - 2 प्रतिशत
केंद्र भाग
(कूप्रो निकल)
तांबा - 75 प्रतिशत
निकल - 25 प्रतिशत

पाँच रुपए

वृत्ताकार
23 मिलीमीटर

100

निकल ब्रास
तांबा - 75 प्रतिशत
झिंक - 20 प्रतिशत
निकल - 5 प्रतिशत

दो रुपए

वृत्ताकार
27 मिलीमीटर
 (एकल धातू)

-

फेरेटिक स्टेनलेस स्टील जिसमें
लोहा - 83 प्रतिशत
क्रोमियम - 17 प्रतिशत

एक रुपया

वृत्ताकार
25 मिलीमीटर
(एकल धातू)

-

फेरेटिक स्टेनलेस स्टील जिसमें
लोहा - 83 प्रतिशत
क्रोमियम - 17 प्रतिशत

अजीत प्रसाद
प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/1339

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?