सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 27 जनवरी 2023 (28 जनवरी 2023 को अवकाश होने के कारण) को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य (एसजीबी 2017-18 शृंखला II) - आरबीआई - Reserve Bank of India
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 27 जनवरी 2023 (28 जनवरी 2023 को अवकाश होने के कारण) को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य (एसजीबी 2017-18 शृंखला II)
20 जनवरी 2023 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 27 जनवरी 2023 (28 जनवरी 2023 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर भारत सरकार की दिनांक 6 जुलाई 2017 की अधिसूचना एफ.सं.4(20)-डब्ल्यूएंडएम/2017 (एसजीबी 2017-18 शृंखला II-जारी करने की तारीख 28 जुलाई 2017) के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख, जिस तारीख से ब्याज देय है, से पांच वर्ष के बाद उस स्वर्ण बॉण्ड को समय-पूर्व मोचन की अनुमति दी जा सकती है। तद्नुसार, उपरोक्त शृंखला के समय-पूर्व मोचन की दूसरी देय तिथि 27 जनवरी 2023 (28 जनवरी 2023 को अवकाश होने के कारण) होगी। 2. इसके अलावा, एसजीबी का मोचन मूल्य, मोचन की तारीख से पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। तद्नुसार, 27 जनवरी 2023 (28 जनवरी 2023 को अवकाश होने के कारण) को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य ₹5682/- (पाँच हजार छह सौ बयासी रुपये मात्र) प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो 16-20 जनवरी 2023 सप्ताह के लिए सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। रूपांबरा प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1587 |