पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
135771588
12 नवंबर 2025
को प्रकाशित
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 13 नवंबर 2025 को देय 2018-19 की शृंखला III के समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य
|
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर भारत सरकार की दिनांक 8 अक्तूबर 2018 की अधिसूचना एफ.सं.4(22)–बी(डब्ल्यूएंडएम)/2018 (एसजीबी 2018-19 शृंखला III - जारी करने की तारीख 13 नवंबर 2018) के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख, जिस तारीख से ब्याज देय है, से पांच वर्ष के बाद उस स्वर्ण बॉण्ड के समय-पूर्व मोचन की अनुमति दी जा सकती है। तद्नुसार, उपरोक्त शृंखला के समय-पूर्व मोचन की अगली देय तिथि 13 नवंबर 2025 होगी। 2. इसके अलावा, एसजीबी का मोचन मूल्य, मोचन की तारीख से पहले के तीन कारोबारी दिवसों के इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। तद्नुसार, 13 नवंबर 2025 को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य ₹12,350/- (बारह हजार तीन सौ पचास रुपये मात्र) प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो तीन कारोबारी दिवसों अर्थात् 10 नवंबर 2025, 11 नवंबर 2025 और 12 नवंबर 2025 को स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा।अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1492 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?