एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा क्रेडिट का कीमत-निर्धारण – 01 जुलाई 2015 को शुरू होने वाली तिमाही के लिए लागू औसत आधार दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा क्रेडिट का कीमत-निर्धारण – 01 जुलाई 2015 को शुरू होने वाली तिमाही के लिए लागू औसत आधार दर
30 जून 2015 एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा क्रेडिट का कीमत-निर्धारण – रिज़र्व बैंक ने क्रेडिट के कीमत-निर्धारण के संबंध में एनबीएफसी-एमएफआई को जारी 07 फरवरी 2014 के परिपत्र के माध्यम से सूचित किया था कि जहां तक एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा अगली तिमाही में अपने उधारकर्ताओं से प्रभारित की जाने वाली ब्याज दरों के परिकलन का प्रश्न है पांच बड़े वाणिज्यिक बैंकों की आधार दरों का औसत बैंक द्वारा प्रत्येक तिमाही के आखिरी कार्य दिवस को सूचित किया जाएगा। इसके माध्यम से एनबीएफसी-एमएफआई सहित सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि 01 जुलाई 2015 को शुरू होने वाली तिमाही के लिए लागू दर 9.89 प्रतिशत है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2791 |