प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की संभावना 2023-24 - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की संभावना 2023-24
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 'प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की संभावना 2023-24' शीर्षक से अपने वार्षिक प्रकाशन का 11वां अंक जारी किया। इसे https://data.rbi.org.in/#/dbie/reports/Publication/Time-Series%20Publications/Primary%20%28Urban%29%20Co-operative%20Banks'%20Outlook पर एक्सेस किया जा सकता है। यह प्रकाशन भारतीय रिज़र्व बैंक के ‘पर्यवेक्षण विभाग’ द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस प्रकाशन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुसूचित और गैर-अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के वित्तीय लेखा को शामिल किया गया है। यह प्रकाशन तुलन-पत्र, लाभ और हानि लेखा, अनर्जक आस्ति, वित्तीय अनुपात, कार्यालयों के राज्य-वार वितरण और प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र के अग्रिमों के विवरण की प्रमुख मदों से संबंधित समग्र जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा, यह प्रकाशन अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की उनकी तुलन-पत्र मदों, पूंजी पर्याप्तता पर चुनिंदा वित्तीय अनुपात, लाभप्रदता और कर्मचारी उत्पादकता के संबंध में बैंक-वार जानकारी भी प्रदान करता है। यह प्रकाशन रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी डाटाबेस के https://data.rbi.org.in/#/dbie/reports/Publication/Time-Series%20Publications/Primary%20%28Urban%29%20Co-operative%20Banks'%20Outlook लिंक के माध्यम से वार्षिक आधार पर केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित किया जा रहा है। इस मामले में संदर्भ के लिए प्रकाशन की कोई हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं होगी।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/168 |