उदय योजना के अंतर्गत तमिलनाडु की विशेष प्रतिभूतियों का निजी नियोजन
15 फरवरी 2017 उदय योजना के अंतर्गत तमिलनाडु की विशेष प्रतिभूतियों का निजी नियोजन तमिलनाडू सरकार ने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्यूरंस योजना (उदय) स्कीम के अंतर्गत ₹ 14,000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए विशेष प्रतिभूतियां जारी करने का प्रस्ताव किया है। इन विशेष प्रतिभूतियों में अंशदान करने के इच्छुक पात्र बाजार सहभागियों को सूचित किया जाता है कि वे नीचे दिए गए फार्मेट के अनुसार अपनी बोलियां 20 फरवरी 2017 (सोमवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे के बीच ई-मेल पर भेजें।
प्रतिभूतियों का आबंटन और निपटान 22 फरवरी 2017 (बुधवार) को होगा। इस निर्गम के निबंधन और शर्तें निम्नानुसार हैं:
यह स्मरण होगा कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने 20 नवंबर 2015 को विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के परिचालनीय और वित्तीय कायापलट की योजना “उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्यूरंस योजना) पर कार्यालय ज्ञापन (सं. 06/02/2015-एनईएफ/एफआरपी) जारी किया था।” अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2201 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: