त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचा- यूको बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचा- यूको बैंक
8 सितंबर 2021 त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचा- यूको बैंक वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड द्वारा यूको बैंक, जो वर्तमान में आरबीआई के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे (पीसीएएफ) के तहत है, के कार्यनिष्पादन की समीक्षा की गई। यह पाया गया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए प्रकाशित उनके परिणामों के अनुसार, बैंक द्वारा पीसीए मानकों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। बैंक ने एक लिखित प्रतिबद्धता प्रदान की है कि वह निरंतर आधार पर न्यूनतम विनियामक पूंजी, निवल एनपीए और लीवरेज अनुपात के मानदंडों का पालन करेगा और आरबीआई को तैयार किए गए संरचनात्मक और प्रणालीगत सुधारों से अवगत कराया है, जो बैंक को इन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। उपरोक्त सभी को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि यूको बैंक को कतिपय शर्तों और निरंतर निगरानी के अधीन पीसीए प्रतिबंधों से बाहर कर दिया जाए। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/833 |