अतिरिक्त स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ़ विंडो का प्रावधान
13 दिसंबर 2019
अतिरिक्त स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ़ विंडो का प्रावधान
रिज़र्व बैंक ने 16 दिसंबर 2019 से 24x7 आधार पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनईएफ़टी) प्रणाली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पात्र बाज़ार प्रतिभागियों को अधिक लचीलापन देने और उनका चलनिधि प्रबंधन सुविधाजनक बनाने के लिए अंतरिम उपाय के रूप में रिज़र्व बैंक ने अब निम्नानुसार प्रत्येक दिन एक अतिरिक्त स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ विंडो उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है:
परिचालन का प्रकार
समयावधि
स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो
:
23:00 बजे से 23:59 बजे तक
एमएसएफ़
:
23:00 बजे से 23:59 बजे तक
इन परिचालनों का प्रत्यावर्तन अगले दिन की शुरुआत में होगा और इन परिचालनों के परिणाम उस दिन के मुद्रा बाजार परिचालन (एमएमओ) प्रेस प्रकाशनी में प्रकाशित किए जाएंगे।
आरटीजीएस कार्यदिवसों पर 17:30 बजे से 19:30 बजे के बीच उपलब्ध मौजूदा स्थिर दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ विंडो उसी रूप में जारी रहेगें।
ये परिवर्तन 16 दिसंबर 2019 (सोमवार) से प्रभावी हो जाएंगे।