पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80228447
07 फ़रवरी 2020
को प्रकाशित
आय निर्धारण, संपत्ति वर्गीकरण और अग्रिमों संबंधी प्रावधानों पर विवेकपूर्ण मानदंड - कार्यान्वयन के अधीन परियोजनाएं
07 फरवरी 2020 आय निर्धारण, संपत्ति वर्गीकरण और अग्रिमों संबंधी प्रावधानों पर विवेकपूर्ण मानदंड - 06 फरवरी, 2020 को 2019-20 के लिए छठी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति में की गई घोषणा के परिणामस्वरूप, रिज़र्व बैंक ने गैर-इनफ्रास्ट्रक्चर और वाणिज्यिक रियल एस्टेट (सीआरई) क्षेत्रों में परियोजनाओं के लिए वाणिज्यिक परिचालन (डीसीसीओ) शुरू करने की तारीख को स्थगित करने संबंधी दिशानिर्देशों में सामंजस्य के लिए आज एक परिपत्र जारी किया। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1911 |
प्ले हो रहा है
सुनें