तिमाही औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण (आईओएस): जनवरी-मार्च 2020 (89 वां दौर) - आरबीआई - Reserve Bank of India
तिमाही औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण (आईओएस): जनवरी-मार्च 2020 (89 वां दौर)
30 जनवरी 2020 तिमाही औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण (आईओएस): जनवरी-मार्च 2020 (89 वां दौर) भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनवरी-मार्च 2020 (वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही) की संदर्भ अवधि के लिए तिमाही औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण (आईओएस) का 89वां दौर शुरू किया है। यह सर्वेक्षण चालू तिमाही के लिए कारोबारी मनोभावों और शुरू होने वाली तिमाही की प्रत्याशाओं का आकलन करता है जो मांग स्थितियों, वित्तीय स्थितियों, रोजगार स्थितियों तथा मूल्य स्थिति से संबंधित संकेतकों के सेट पर गुणवत्तापूर्ण प्रत्युत्तरों पर आधारित है। यह सर्वेक्षण विनिर्माण क्षेत्र के कार्यनिष्पादन में उपयोगी अंतर्दृष्टि उपलब्ध कराता है। वर्ष 2017-18 की तिमाहियों के परिणामों को प्रस्तुत करने वाला विस्तृत आलेख भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के जनवरी 2019 अंक में प्रकाशित किया गया था और अंतिम दौर अर्थात् 2019-20 की दूसरी तिमाही के परिणाम 4 अक्तूबर 2019 को पर प्रकाशित किए गए। मेसर्स हंसा रिसर्च ग्रूप प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से जनवरी-मार्च 2020 तिमाही का सर्वेक्षण करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह एजेंसी चयनित विनिर्माण कंपनियों से इस तिमाही के दौरान संपर्क करेगी। तथापि, अन्य विनिर्माण कंपनियां जिनसे एजेंसी संपर्क नहीं करती हैं, वे भी रिज़र्व बैंक की वेबसाइट /en/web/rbi/forms से सर्वेक्षण अनुसूची डाउनलोड कर इस सर्वेक्षण में भाग ले सकती हैं। यह सर्वेक्षण अनुसूची ‘फॉर्म’ शीर्ष (होम पेज पर बिल्कुल नीचे अन्य लिंक में उपलब्ध) और ‘सर्वेक्षण’ उप-शीर्ष के अंतर्गत रखी गई है। विधिवत भरी हुई सत्यापित सर्वेक्षण अनुसूची को सर्वेक्षण अनुसूची में दिए गए संपर्क ब्यौरे पर ई-मेल या फैक्स से भेजा जा सकता। प्रतिक्रिया देने वालों की पहचान नहीं बताई जाती है। किसी प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए कृपया निम्नलिखित पते पर संपर्क करें: निदेशक, उद्यम सर्वेक्षण प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-8, दूसरी मंजिल, बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400 051, फोन – 022-26578386, कृपया ई-मेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1824 |